/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/wbWzcEuZI3CiWg0Xy1zD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को 'एडवांस नी आर्थोस्कोपी कोर्स' (IAS One) का सफल आयोजन किया गया, जिसमें देश के नामचीन अस्थि रोग विशेषज्ञों ने घुटने से संबंधित आर्थोस्कोपी की नवीनतम शोधों, तकनीकों और इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों की जानकारी साझा की। इंडियन आर्थोस्कोपी सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस पहले कोर्स में रुहेलखंड क्षेत्र के अधिकांश हड्डी रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन सत्र में प्रमुख हस्तियों का संबोधन
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता डॉ. राजीव रमन ने इस कोर्स को सभी के लिए लाभप्रद बताया और इसकी आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कोर्स विशेषज्ञों को नई तकनीकों से अपडेट रहने में मदद करते हैं, जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलता है।
एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने युवाओं में तेज ड्राइविंग के बढ़ते रुझान और इससे होने वाले हादसों की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ऐसे हादसों में घायलों के उपचार के लिए आर्थोपेडिक विभाग, इमरजेंसी एवं ट्रामा सर्जरी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। देव मूर्ति जी ने कहा कि युवाओं के इस शौक की वजह से दुर्घटनाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनके उपचार में अधिक कुशलता की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे कोर्स आर्थोपेडिक विशेषज्ञों की कुशलता को बढ़ाते हैं। उन्होंने मेडिकल शोध को बढ़ावा देने के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से 7 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित करने की भी जानकारी दी। उन्होंने हादसों में घायलों के उपचार के लिए एक विश्वस्तरीय ट्रामा सेंटर की आवश्यकता पर जोर दिया और मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही विश्वस्तरीय इमरजेंसी एवं ट्रामा सर्जरी यूनिट स्थापित करने की घोषणा की।
ज्ञान साझाकरण और आभार प्रदर्शन
इससे पहले, आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) संजय गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और एडवांस नी आर्थोस्कोपी कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस आयोजन को सफल बताया और कहा कि इससे स्किल और ज्ञान में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा। उद्घाटन सत्र के अंत में, प्रोफेसर (डॉ.) अपसर खान ने अतिथियों सहित सभी प्रतिनिधियों का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. राहुल ने किया।
एडवांस नी आर्थोस्कोपी कोर्स 'आईएएस वन' में डॉ. राजीव रमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनीत जैन, डॉ. धनंजय शबत, डॉ. समीर वर्मा, डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. जफर इकबाल, डॉ. नीरज प्रजापति और डॉ. रोहिल मेहता जैसे विशेषज्ञों ने नवीनतम शोधों, तकनीकों और बदलावों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, बरेली आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, बरेली आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, डॉ. एसके कौशिक, डॉ. प्रदीप पांडेय, डॉ. आलोक शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष और पीजी विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह कोर्स हड्डी रोग विशेषज्ञों के लिए अत्यधिक लाभदायक रहा और उन्हें नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराने में मदद मिली।