/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/96EDeq22HkLVE7JDxaio.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर गांव में हुए झगड़े में दो लोगों के गोली लगने और एक की मौत होने की झूठी अफवाह एजाजनगर गौंटिया के आफताब ने फैलाई थी। इज्जतनगर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
दो लोगों को गोली लगने, एक की मौत होने की फैलाई थी अफवाह
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में स्थित गांव मुड़िया अहमदनगर में 31 मार्च को दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद 2 अप्रैल 2025 को एक्स अकाउंट आईडी @shine854361 के द्वारा मुड़िया अहमद नगर की घटना को लेकर झूठी-भ्रामक और दो समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा एवं दुर्भावना फैलाने वाली सूचना एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई थी।
आरोपी ने ट्वीट कर यह फैलाई थी झूठी अफवाह
"भैया आपसे निवेदन हे बरेली के मुंडिया गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मारा जा रहा है। यादव परिवार के अनिल यादव ने फायरिंग कर दो लोगो के गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो हुई है। पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। पूरे गांव वालों को धमकियां दी जा रही हैं। बहुत डर है" झूठी पोस्ट कर प्रसारित की गयी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी पुलिस टीम
इसके सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने भ्रामक सूचना फैलाने वाले की तलाश के लिए इज्जतनगर पुलिस की टीम गठित की थी। इज्जतनगर पुलिस झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी की पहचान आफताब पुत्र कोशर अली निवासी मोहल्ला एजाजनगर गौंटिया निकट सुन्नी हुसैनी मस्जिद वाली गली थाना बारादरी के रूप में की। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष होगी। पुलिस ने शनिवार 12 अप्रैल 2025 को आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया।
असमाजिक तत्वों पर लगेगा अंकुश
एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि अभियुक्त आफताब की गिरफ्तारी से झूठी-भ्रामक सूचना फैलाने वाले असमाजिक व्यक्तियों की मानसिकता पर अंकुश लगेगा। आरोपियों को गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, एसआई शिव कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, तेजपाल सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-जनता के छोटे-मोटे कामों के लिए माननीयों की अफसरों संग बैठक.... मगर, नतीजा जीरो