/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/noWCU6UmqMzmMLWOlMSr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : बरेली के कुतुबखाना में मनिहारों वाली गली में करीब सौ साल पुरानी इमारत ढहने के बाद नगर निगम ने शहर में स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया है। इस मामले में नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बरेली नगर निगम की ओर से 126 जर्जर भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। कुतुबखाना में जिस स्थान पर दुकानें ढही थीं, उसके आसपास अन्य इमारतों की भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले नगर निगम शहर में जर्जर इमारतों को चिह्नित करता रहा है। हालांकि निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक बीते वर्षों में एक भी इमारात तोड़ी नहीं गई।
जर्जर इमारतों ध्वस्त या दुरुस्त कराएं
इस मामले में bareilly nagar nigam के नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में जिन जर्जर इमारतों से जनहानि का खतरा है उनको या तो ध्वस्त किया जाए या फिर उनकी मरम्मत कराकर उन्हें दुरुस्त किया जाए। जिन जर्जर भवनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उनमें न्यायालय से अनुमति लेकर ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन : कैशियर का था जालसाजों से गठबंधन, आंख मूंदकर चेक कर लेता था जमा... और लुट रहे थे उपभोक्ता