/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/oMA0BJiDNelIG9LoXSjU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली विकास प्राधिकरण और रेरा से स्वीकृत 'रॉयल रेजीडेंसी' प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ 6 अप्रैल 2025 को आकाश बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष पटेल द्वारा किया गया। यह प्रोजेक्ट आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें आवासीय मकानों के साथ-साथ व्यावसायिक भूखंड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परियोजना के अंतर्गत 118 वर्ग गज से लेकर 144 वर्ग गज तक के डबल स्टोरी (एकल) मकानों का निर्माण किया जा रहा है, जो ग्राहकों को एक सुविधाजनक और सुनियोजित आवासीय अनुभव प्रदान करेगा।
'रॉयल रेजीडेंसी' की मुख्य विशेषताएं
- एकल प्रवेश द्वार
- गजेबो पार्क
- योजनाबद्ध भूमिगत विद्युत नेटवर्क प्रणाली
- सुनियोजित सीवरेज प्रणाली
- सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे
- प्रदूषण मुक्त हरा-भरा वातावरण
- कालोनी निवासियों के लिए बाजार स्ट्रीट
- राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा गृह ऋण की सुविधा
आकाश बिल्डटैक के पूर्व प्रोजेक्ट
आकाश बिल्डटैक के पूर्व प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स- पवन विहार, आशीष रॉयल पार्क, आकाश गंगा, नीलगगन पार्क, आकाशपुरम, आकाश टॉवर (कमर्शियल) और आशीष रॉयल टॉवर (मल्टीस्टोरीड) ने बरेली शहर को एक नई पहचान दिलाई है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग
इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर निदेशक श्याम सिंह राठौर, आंवला सांसद नीरज मौर्य, बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, श्रुति गंगवार (चेयरमैन अर्बन को-आपरेटिव बैंक) और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमें सतीश चन्द्र गंगवार, देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, योगेश पटेल, प्रशान्त पटेल और सी.एल. गंगवार शामिल थे। मार्केटिंग हेड अजय सक्सेना, मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु मिश्रा, डी.जी. गंगवार, हेतराम गंगवार और आमेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया।