Advertisment

आलमगीरीगंज के सर्राफा व्यापारी से 14 लाख की ठगी, पांच पर एफआईआर

आलमगीरीगंज के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 14 लाख रुपये कीमत का सोना ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
be kotwali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। आलमगीरीगंज के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 14 लाख रुपये कीमत का सोना ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि यह गिरोह एक योजना के तहत सर्राफा व्यापारियों को ठगता है। 
 
बरेली शहर के अलमगीरीगंज स्थित हर्ष ज्वेलर्स के मालिक अमित कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पहले मयूर गोयल और उसकी मां आशा जेवर खरीदने को उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने गारंटी के बिना जेवर उधार देने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़ें-त्योहारों पर सतर्क रहें अधिकारी, कहीं कोई नई परंपरा न पड़े: एडीजी 

इसके बाद विजय गोयल, मयंक गोयल और वरुण शर्मा ने गारंटर बनाकर मयूर के ईमानदार होने का दावा किया। अमित के अनुसार उन तीनों की सिफारिश पर उन्होंने मयूर को छोटे-छोटे जेवर उधार देने शुरू किए। विश्वास जमाने के लिए आरोपी थोड़े समय बाद उधार लिए जेवरों का भुगतान कर देते थे। इससे अमित को उन पर भरोसा हो गया।

फर्जी एफडी देकर 14 लाख का सोना ले गए

व्यापारी अमित ने बताया कि 29 अक्टूबर धनतेरस को पांचों लोग एक साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और 14 लाख रुपये  कीमत का सोना उधार ले गए। उन्होंने वादा किया कि इनका जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने गारंटी के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की 20 लाख रुपये की एफडी दिखाई। कहा कि अगर भुगतान में देरी हो जाए तो इसे भुना दिया जाएगा। व्यापारी अमित ने एफडी की मूल प्रति मांगी तो आरोपी आलमटोल करके चले गए।

Advertisment

व्यापारी के शिकायत करने पर आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया

आरोपियों ने उधार लिए जेवरों का भुगतान नहीं किया तो व्यापारी अमित ने एफडी के बारे में पता किया, तब उन्हें एफडी फर्जी होने का अहसास हुआ। उन्होंने जब आरोपियों से बात की तो वे धमकी देने लगे। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग, कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप मैसेज उनके पास मौजूद हैं। उनका कहना है कि आरोपी इसी तरह से अन्य कई सराफा व्यापारियों को ठग चुके हैं। अमित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मयूर गोयल, आशा गोयल, विजय गोयल, मयंक और वरुण गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment