/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/HdoNEvHMAJzS8iHALWDW.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने बदायूं कोतवाली क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण किया। इसके बाद बदायूं पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अलविदा, ईद और नवरात्रि को लेकर सभी सतर्क हो जाएं और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे। कहीं कोई नई परंमपरा नहीं पड़ने दी जाए।
संवेदनशील स्थानों पर उच्च अधिकारी खुद जाकर समीक्षा करें
एडीजी ने कहा कि प्रत्येक थाने में शांति समिति, कार्यक्रम के आयोजकों और धर्मगुरूओं के साथ सर्किल अफसर और थाना प्रभारी बैठक कर लें। त्योहार के मौके पर कोई नई परम्परा न पड़े। विवादित और संवेदनशील स्थानों पर उच्च अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समीक्षा करें। जुलूसों के साथ बाक्स फार्मेशन पर्याप्त मात्रा में रहे और पुलिस बल लगाया जाये। जुलूस मार्ग पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से अपने घर जा रहे नेपाली दंपति को नशा देकर लूटा
रंजिशन हत्या और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई करें
एडीजी ने निर्देश दिया कि रंजिशन हत्या एवं धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा के उपरान्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। प्रतिदिन जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। जांच अधिकारी किसी अधीनस्थ से न कराकर खुद मौके पर जाकर जांच करें। दहेज सम्बन्धी शिकायतों में पीड़िता की सुविधा के हिसाब से कार्रवाई करें। निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly News : बजट लैप्स हुआ तो विभागीय अधिकारी होंगे जिम्मेदार : डीएम
बैठक में बदायं के एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव, 8वीं बटालियन पीएसी बरेली के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार सोनकर, नवीन कुमार वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।