Advertisment

मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

एंबुलेंस (नंबर UP 41G 3948) टोल प्लाजा पार कर रही थी। अचानक इंजन में स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गई। धुआं उठते देख चालक ने तुरंत वाहन रोका और सूझबूझ से पहले मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

author-image
Sudhakar Shukla
fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के पास एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस में संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के गड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश, पुत्र राजवीर, को इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा था। बता दें, घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस (नंबर UP 41G 3948) टोल प्लाजा पार कर रही थी। अचानक इंजन में स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें-आसाराम बापू के आश्रम में भी गणतंत्र दिवस की धूम

मरीज और उनके परिजनों को निकाला सुरक्षित बाहर।

Advertisment

धुआं उठते देख चालक ने तुरंत वाहन रोका और सूझबूझ से पहले मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई और फतेहगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, तब तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मरीज को नई एंबुलेंस में भेजा गया ।

इसे भी पढ़ें-गिफ्ट शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

Advertisment

पुलिस ने बताया कि मरीज को तत्काल दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर मेरठ के लिए रवाना किया गया। फतेहगंज के इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि इस घटना से मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ और स्थिति सामान्य बनी रही।

Advertisment
Advertisment