/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/f6TymbbRhnt4yr8pEnaR.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। संत आसाराम बापू बरेली आश्रम पर उनके भक्तो की ओर से 26 जनवरी 2025 का गणतंत्र दिवस उत्सव धूम धाम से मनाया गया । दोपहर दो बजे आश्रम संचालक भानु प्रकाश द्वारा दीप प्रवाजलित कर कार्यकम की शुरुआत हुई। बदायूं के संकीर्तन मंडल के हैप्पी भाई वा पंकज भाई द्वारा भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी दी। महिला मंडल द्वारा भी भजन, संकीर्तन प्रस्तुत किया गया।
इसे भी पढ़ें-जीआरएम स्कूल की नैनीताल रोड ब्रांच में मना गणतंत्र दिवस समारोह
किया गया आरती और दीप दान।
इसके बाद भक्तों द्वारा शाम 6 बजे संध्या के समय आरती और दीप दान किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा आतिशबाज़ी कर पटाखे जलाए गए। कार्यकम में बरेली,बदायूं,पीलीभीत, कटरा किच्छा, वा अन्य जगहों के भी गुरु के भक्तजन शामिल थे। समाप्ति पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। कार्यकम में बरेली ट्रस्ट समिति,महिला मंडल,युग सेवा संघ आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।