/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/P0fEyQijGY5BV8HZAq9d.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा आयोजित रचनात्मक चार्ट प्रतियोगिता 'एनाटोकैनवास' (ANATOCANVAS) में एमबीबीएस 2024 बैच के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक समझ को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से उजागर करना था। इस प्रतियोगिता में ग्रुप 24 ने 'इंगुइनल कैनाल' (Inguinal Canal) पर एक प्रभावशाली और सूचनात्मक चार्ट प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जिसे निर्णायकों ने उत्कृष्ट विषय प्रस्तुति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए सराहा।
रचनात्मकता और ज्ञान का संगम, कई ग्रुप्स को सांत्वना पुरस्कार
कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रुप नंबर 6 को 'डूरल वेनस' (Dural Venous) के चार्ट के लिए द्वितीय पुरस्कार और ग्रुप नंबर 26 को 'इस्कियोनल फोसा' (Ischioanal Fossa) के चार्ट के लिए तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त, ग्रुप नंबर 4 (ब्रेकिल प्लेक्सस), ग्रुप 3 (अर्टेरियल आर्च ऑफ द हेड), ग्रुप 7 (कोर्स ऑफ द एक्सटर्नल कैरोटिड आर्टरी), ग्रुप 19 (अर्टरी एंड नर्व्स ऑफ द थाई) और ग्रुप 28 (कोइलिक ट्रंक, पेनक्रियाज, ड्यूडेनम एंड स्प्लीन) के चार्टों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
चेयरमैन देव मूर्ति और टीम ने विजेताओं का बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एम.एस. बुटोला और एनाटॉमी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. नमिता मेहरोत्रा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. एस.के. सागर, डॉ. शशिबाला आर्य, डॉ. वंदना नेगी, डॉ. बिंदू गर्ग और डॉ. मीनाक्षी जिंदल ने विजेताओं का चयन किया। प्रथम पुरस्कार विजेता ग्रुप 24 (आयुषि, आयुष्का पांडेय, भांगे योगेश हरिभाऊ, भास्कर सत्यम, भूमिका वर्ष्णेय) को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता ग्रुपों के सदस्यों को भी मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन देव मूर्ति ने एनाटॉमी विभाग में नव स्थापित न्यूरोएनाटॉमी, एब्रियोलॉजी और एंथ्रोपोमेट्री प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने विभाग की इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को इन आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कंचन बिष्ट ने किया। इस मौके पर डॉ. शंभु प्रसाद, डॉ. धनंजय कुमार और डॉ. समता तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-डॉक्टर के घर से हीरे की अंगूठी गायब, नौकरानी के खिलाफ लिखाई एफआईआर