Advertisment

नगरीय इलाकों में रिक्त उचित दर दुकानदार की नियुक्ति के लिए आवेदन

निर्धारित आरक्षित श्रेणी के अनुसार उचित दर विक्रेताओं की नियुक्ति के लिये 03 मार्च की सायं 04 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में जिला पूर्ति कार्यालय, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर, अयूब खां चौराहा, बरेली में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
fair rate vendors

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। उचित दर राशन दुकानदार की नियुक्ति हेतु वांछित अर्हताएं एवं शर्ते/प्रतिबन्ध का विवरण विभागीय वेबसाईट bareilly.nic.in  पर उपलब्ध है। निर्धारित समय सीमा के अंदर कोई भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह की ओर से दी गई है।

इसे भी पढ़ें-बड़ी राहत ! निर्माण श्रमिक अब 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

इन क्षेत्रों के निवासी 03 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

नगरीय क्षेत्रों में लंबे समय से रिक्त चल रही उचित दर दुकानों पर नियुक्ति के सम्बन्ध में नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला हजियापुर (अनु0जनजाति), कर्मचारी नगर (अनारक्षित), गली नवाबन (अनारक्षित महिला), सनईया धनसिंह (अनारक्षित), पस्तौर (अन्य पिछड़ा वर्ग), घेर शेख मिठ्ठू (अनु0जाति) एवं नगर पालिका बहेड़ी के अन्तर्गत मोहल्ला शेखूपुर (अनारक्षित) हेतु निर्धारित आरक्षित श्रेणी के अनुसार उचित दर विक्रेताओं की नियुक्ति के लिये 03 मार्च की सायं 04 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में जिला पूर्ति कार्यालय, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर, अयूब खां चौराहा, बरेली में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

Advertisment
Advertisment