/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/TcXXmFV0w5rRgs1TxK4O.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक अपने आवेदन 31 मार्च तक कर सकते हैं। इसके लिए उनको छूट प्रदान की गई है। सहायक श्रमायुक्त बाल गोविन्द ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देशों के क्रम में ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो बोर्ड का पोर्टल 09 फरवरी.2024 से बंद है।
इसे भी पढ़ें-खेती में drones का इस्तेमाल कैसे करें किसान... वैज्ञानिकों ने समझाया
पोर्टल संचालन में बाधा, लेकिन श्रमिकों को मिलेगा और मौका
इस वजह से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। योजनान्तर्गत प्रावधानित समय-सीमा पोर्टल बंद होने की अवधि में समाप्त हो गयी है। ऐसे समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पोर्टल पुनः संचालन के उपरान्त अतिरिक्त तीन माह का समय, योजनाओं के आवेदन करने हेतु प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-परिषदीय विद्यालयों में smart classes लगाकर जागरूक करने की पहल
श्रमिक बोर्ड ने बढ़ाई नवीनीकरण की समय-सीमा
ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका नवीनीकरण कराये जाने की समय अवधि बोर्ड का पोर्टल बंद होने की अवधि में समाप्त हो गयी है। ऐसे पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी नवीनीकरण हेतु पोर्टल के पुनः संचालन के उपरान्त अतिरिक्त 3 माह का समय नवीनीकरण कराये जाने हेतु प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-MJP Rohilkhand University के स्वर्ण जयंती समारोह में दिखी महाकुंभ की झलक
श्रमिकों के लिए राहत: अब 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
बरेली में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन किये जाने में योजनाओं की समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में 31 मार्च 2025 तक की छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था पोर्टल पर की गयी है। चूंकि वेब पोर्टल के पुनः संचालित होने के उपरान्त नवीनीकरण में विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्याएं आ रही थी। इसलिए श्रमिक हित में नवीनीकरण में पुनः दिनांक 31 मार्च 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की जाएगी।