/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/EEQOaKnaSTZYVLrVlcUJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
राष्ट्र जागरण युवा संगठन एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा ने आज वातसल्य सेवा संस्थान, रेज़ीडेंसी गार्डन में दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी उदारता का परिचय दिया। उन्होंने संस्थान के बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक ट्रेडमिल दान की, जिससे वे नियमित व्यायाम कर सकें और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इसके साथ ही, अध्यक्ष बेबी शर्मा ने संस्थान के सभी बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी कराया और उनका हौसला बढ़ाया।
दिव्यांग बच्चों की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बेबी शर्मा का महत्वपूर्ण कदम
ट्रेडमिल दान करने के अपने इरादे को साझा करते हुए बेबी शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य विद्यालय में यह उपकरण उपलब्ध कराकर दिव्यांग बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाना है, ताकि वे शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में स्वाभाविक रूप से शामिल कर सकें। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि ट्रेडमिल पर एक साथ व्यायाम करने का अनुभव छात्रों को आपस में घुलने-मिलने और एक-दूसरे को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित करने का मंच प्रदान करेगा।
बेबी शर्मा का संदेश: तनाव कम करें और शारीरिक फिटनेस बढ़ाएं
शर्मा ने ट्रेडमिल के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका नियमित उपयोग बच्चों के हृदय स्वास्थ्य, स्टैमिना और समग्र शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। ट्रेडमिल पर दौड़ना या चलना कैलोरी बर्न करने में सहायक होता है, जिससे वजन कम करने और उसे बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी बताया कि नियमित व्यायाम तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।
वातसल्य सेवा संस्थान में समर्पण को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन
इस अवसर पर वातसल्य सेवा संस्थान की चेयरमैन चेतना सक्सेना, सचिव साहिल सक्सेना, नंदू सिंह, प्रियंका कपूर, सौरभ शर्मा, मनजीत सिंह, मनोज शर्मा, अशोक सक्सेना, अरुण शर्मा, सत्य प्रकाश ओबेराय, विजय शर्मा, कंचन शर्मा, हिमांशु, प्रतीक, ओम, आशुतोष, राधिका, सोनम, अयान, सुधन, तनसुका, हंस, यश, पीहू, शिव, गौरव, वंश, उदित, भावना सक्सेना, निधि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सरिता तलवार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने बेबी शर्मा के इस सराहनीय कार्य की सराहना की। सभी ने दिव्यांग बच्चों के प्रति उनकी उदारता और सहयोग की खुले दिल से प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें-SRMS मेडिकल कॉलेज में 'एनाटोकैनवाल' चार्ट प्रतियोगिता, ग्रुप 24 ने जीता पहला पुरस्कार