/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/5nCZ1soNa3znTc0jYNGT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले दो तस्कर बरेली के फतेहगंज पूर्वी इलाके में अफीम की सप्लाई कर रहे थे, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 01 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये बताई जाती है।
थाना फतेहगंज पूर्वी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार 12 मार्च को मुखबिर से दो तस्करों के बाइक पर अफीम लेकर जाने की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ जाकर गांव जरौल पुलिया के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े जाने वालों में बदायूं जिले के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव सेरा निवासी सुरेश पुत्र नेकसहाय और उसका छोटा भाई सुनील हैं।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, फतेहगंज थाने में आठ महिलाओं ने दी तहरीर
15 लाख रुपये की अफीम, बाइक और दो मोबाइल बरामद
पुलिस के अनुसार उनके पास 01 किलो 34 ग्राम अफीम मिली, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये बताई जाती है। इसके अलावा एक मोटर साइकिल और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पुलिस को गैंग के सरगना अवनीश की तलाश है। इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।
दातगंज के रहने वाले हैं दोनों आरोपी, हाईवे पर ड्राइवरों को बेचते थे अफीम
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील और सुरेश ने बताया कि बरामद अफीम उनके गांव का अवनीश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश किसी से खरीदकर लाया था। उसने अफीम किससे खरीदी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। दोनों भाई अफीम को हाईवे और होटलों के आसपास आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को बेचते है। उनके पास मिली बाइक गैंग के सरगना अवनीश की बताई जाती है। पुलिस टीम में दरोगा रोहित सिंह, हेमन्त कुमार भी शामिल रहे।