Advertisment

होली खेल रहे बांके बिहारी, आज रंग बरस रहा है... भजन संध्या में झूमे भक्त

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान में होली के अवसर पर 146 वां फाग महोत्सव मेला लगेगा। भव्य माघ मेले का के आयोजन में छह दिवसीय भजन संध्या और फाग महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
bake bihari mandir bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान में होली के अवसर पर 146 वां फाग महोत्सव मेला लगेगा। भव्य माघ मेले का के आयोजन में छह दिवसीय भजन संध्या और फाग महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। महोत्सव के तृतीय दिवस उत्कर्ष ग्रुप से भजन गायक शिवम शर्मा ने प्रभु का गुणगान किया। 

इसे भी पढ़ें-फोटोग्राफर्स ने खेली फूलों की होली, डीजे की धुन पर डांस

उनके गाये भजनों जैसे करुणामई कृपा कीजिए..., श्री राधेनाम मेरी राधा रानी का.. जिस जिसने गाया है... बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है...। होली खेल रहे बांके बिहारी,  आज रंग बरस रहा...।  मेरो खोए गई बाजूबंद रसिया होरी में...। रसिया को नार बनाओ री रसिया को ... आदि भजनों ने समा बांध दिया। भक्तगण मंत्र मुग्ध होकर नाचने लगे। महोत्सव का माहौल भक्तिमय हो गया। 

12 मार्च को श्यामा श्याम रसिक परिवार करेगा भजन संध्या

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर सेवा परिवार के सेवादार अमित कपूर ने बताया कि कल 12 मार्च को श्यामा श्याम रसिक परिवार, द्वारा शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भजनों की रस धारा बहेगी। 14 मार्च 2025 (धुलेंडी): बिहारी जी मंदिर में सांय काल 4 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बिहारी जी को वर्ष में एक बार धुलेंडी के दिन लगने वाला जलेबी भोग अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, सोनिया कपूर, मीनू कपूर, रीना गर्ग, शिवम कपूर, तरुण कपूर, रुक्मणी, पूर्णिमा मेहरा, रति मेहरोत्रा, रानी सक्सेना, कविता ओबराय, मंजू शामिल थे ।प्रसाद सेवा सीमा गोस्वामी ने की।

Advertisment
Advertisment