/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/utDCjeyMPxYxr6DGTsAD.jpg)
कश्मीर के पहलगाम में 28 सनातन हिंदुओं की बेरहमी से हुई हत्याओं केखिलाफ बरेली का गुस्सा भी फूट पड़ा है। बरेली में तमाम हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की मांग की है जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल कायम हो सके। हिंदू संगठनों ने कहा है कि भारत आतंकवादियों और उनके आत्माओं पर इस तरह की कार्रवाई करें जैसे इसराइल ने हमास और हुती के खिलाफ कार्रवाई की।
केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग, साईं मंदिर में दी मृतकों को श्राद्धांजलि
श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक के साथ सनातन धर्म के मानने वालों ने मंदिर मे इकट्ठा होकर पहलगांव मे आतंकियों की गोली से मारे गए भारतीयों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। घायको के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई । पाकिस्तान मे आतंकवादियो की खात्मे के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन किया गया है । सबने कहा कि पीएम मोदी कडे से कडा निर्णय लेकर आतंकवाद की फैक्ट्री खत्म करें।
इस समय कास्मेटिक सर्जरी की नहीं, ओपन हार्ड सर्जरी की जरूरत है। पंडित सुशील पाठक के साथ भाजपा नेता उमेश कठेरिया सदस्य एस सी एस टी आयोग, सरदार ज्ञानी काले सिंह ,नदीम इकबाल , प्रवीन भारद्वाज, मनोज भारती , वसी अहमद वारसी, आयुश भारती , संजय कुमार, रामप्रकाश ,सुनीता, ऊषा ,आशीष ,अमरीश कठेरिया , सोनी मलिक एडवोकेट, महफूस मलिक , अभिषेक शर्मा ,गौरव मिश्रा, भगवानदास सहित सैकडो साई श्याम भक्त मौजूद थे।
ब्राह्मण सेवा संस्थान ने भी पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान ने पहलगाम में सनातन धर्म के नागरिकों की दर्दनाक हत्या की निंदा की। सेवा संस्थान में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पदाधिकारियों ने आक्रोशित होकर यही कहा कि मोदी सरकार इन आतंकवादियो को कड़ी से कड़ी सजा दे। भारत में पाकिस्तानियों का वायकाट किया जाए। ब्राह्मण सभा ने स्वयं बायकॉट करने का संकल्प लिया।
नीलिमा पाठक का तीखा बयान, अब पाकिस्तान को सिखाना होगा सबक
प्रधानमंत्री जी को इस दुखद घटना के बाद त्वरित कठोर निर्णय लेने और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के लोग मृतकों के परिवारों के लिए दुखित हृदय से संवेदनाएं प्रेषित करते हैं। मौन होकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नीलिमा पाठक ने कहा कि पाकिस्तान को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है। सरकार ऐसा सबक सिखाए कि दुनिया याद रखे।
यह भी पढ़ें-किसान सम्मान निधि चाहिए...30 अप्रैल तक फार्मर रजिस्ट्री कराइए...न कराने पर किसी योजना का नहीं मिलेगा लाभ