Advertisment

आल इंडिया चिल्ड्रन सत्संग कैंप में बरेली के बच्चों ने मचाई धूम....

सावन कृपाल रुहानी मिशन कृपाल आश्रम महेशपुरा निकट महालक्ष्मी मोटर्स सीबीगंज में होने वाले मासिक सत्संग की शुरुआत रविवार को हुई। तत्पश्चात  महाराज जी के वीडियो सत्संग से  साधसंगत ने लाभ उठाया।

author-image
Sudhakar Shukla
All India Children Satsang Camp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सावन कृपाल रुहानी मिशन कृपाल आश्रम महेशपुरा निकट महालक्ष्मी मोटर्स सीबीगंज में होने वाले मासिक सत्संग की शुरुआत रविवार को हुई। इसमें बरेली के अलावा अन्य सेन्टरों से आये हुए साधसंगत ने प्रीचर सत्संग प्रताप सिंह की वाणी कबीर साहब के माध्यम से अनुभवी पुरुष की पहचान कैसे करें, सुना। तत्पश्चात  महाराज जी के वीडियो सत्संग से  साधसंगत ने लाभ उठाया। 

देशभर से 2500 बच्चों ने सत्संग कैंप में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

कार्यक्रम के अंत में दिल्ली के कृपाल बाग आश्रम में दो दिवसीय आल इंडिया चिल्ड्रन सत्संग कैंप का आयोजन 12-13 अप्रैल को किया गया था। उसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश से 2500 सौ बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। कैंप में बच्चों को नाटक, खेल,आर्ट एंड क्राफ्ट और स्टोरी, प्रतियोगिता के माध्यम से आध्यात्म की पहचान कराई गई । मेडीटेशन कैसे अच्छी तरह अपने जीवन में करें। इसकी जानकारी दी गई। कैंप में बरेली आश्रम से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया।

कैंप में बरेली आश्रम के प्रतिभाशाली बच्चों ने बढ़ाया मान

इनमे शिवानी देवी, देवांग, शानवी,शौर्य, श्वेता,वाणी हृदय, आकांशा,अक्षय,अक्षरा, शुभि सार्थक,अंशिका,पूर्वा शिवानी,आकाश,आयुष सचिन,प्रशांत शामिल थे। कैंप में पुरस्कृत हुए बच्चों को बरेली आश्रम मे कमेटी के सदस्यों एवं साधसंगत ने स्वागत किया। चिल्ड्रन सत्संग बच्चों में शिक्षा के साथ आध्यात्मिक संस्कारों की सीख दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सत्संग नींव रखने का माध्यम है।  जिससे बच्चें आध्यात्मिक शिक्षा,नाटक, कला एवं संस्कृति कार्यक्रमों,संगीत शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करते हैं। अंत में  साधसंगत ने लंगर का आनंद उठाया।

यह भी पढ़ें-Bareilly News: टूटा सात फेरों का सपना, शादी समारोह में हंगामा होने पर दुल्हन की हालत बिगड़ी, दूल्हा और बरातियों पर एफआईआर

Advertisment
bareilly news
Advertisment
Advertisment