/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/VAscuV7AtbDnY64pyDXN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
करीब एक महीने पहले बरेली सिटी स्टेशन पर हुई किशोरी से दुष्कर्म की वारदात का बुधवार 30 अप्रैल को जीआरपी ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी चेन लुटेरा है, जिसके पास 19,300 रुपये बरामद हुए। आरोपी जुआ खेलने का शौकीन है, जो शौक पूरा करने के लिए ट्रेनों में चेन लूट की वारदातों को अंजाम देता था। जीआरपी ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
27 मार्च 2025 को बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर हुई थी दुष्कर्म की वारदात
जनपद एटा का एक परिवार पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने के बाद 27 मार्च 2025 को अपने घर लौटते समय टनकपुर से ट्रेन में बैठकर बरेली सिटी स्टेशन पहुंचा। यहां से रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में कासगंज जाना था। परिवार के साथ एक 14 वर्षीय किशोरी भी थी, जो गलती से अलग डिब्बे में चढ़ गई। उस कोच में परिजन नहीं दिखे तो किशोरी आउटर पहुंचकर ट्रेन धीमी होने पर ट्रेन से उतर गई। तभी आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुकर्म किया।
महानिदेशक के निर्देश पर गठित की गई थी जीआरपी की विशेष टीम
सिटी रेलवे स्टेशन पर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का पता लगने पर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। मौका मुआयना करने पहुंचे एसपी रेलवे ने घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जीआरपी ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यूपी पुलिस के महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपीकिया गिरफ्तार
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ अनिल कुमार ने बताया कि जांच करने वाली वाली विशेष टीम ने बरेली सिटी स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा आसपास के रोस्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। इन फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसे मंगलवार 29 अप्रैल की रात करीब 9:40 बजे बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर मुरादाबाद की तरफ के अंतिम छोर पर गिरफ्तार कर लिया।
कासगंज के सोरों का रहने वाला है आरोपी, 22 अप्रैल को चलती ट्रेन में लूटी थी चेन
पकड़ा गया अभियुक्त चंद्रकेश कश्यप पुत्र सोनपाल कश्यप निवासी नगरिया मानपुर थाना सोरों जिला कासगंज है। वर्तमान में वह टनकपुर के मोहल्ला खच्चरपुर के वार्ड 03 जिला चंपावत उत्तराखंड में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बरेली सिटी स्टेशन पर दुष्कर्म की घटना के अलावा 22 अप्रैल 2025 की रात रामगंगा स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला से चेन छीनकर भाग जाने की घटना को कबूल किया।
नेपाल के कसीने में जुआ खेलने का आदी है आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने का आदी है। वह जुआ खेलने के लिए रुपये जुटाने को ट्रेनों में यात्रियों से चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इसके लिए वह टनकपुर से बदायूं के बीच ट्रेनों में सफर करता था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खां, एसआई विपिन कुमार आदि रहे।
यह भी पढ़ें-अक्षय तृतीया: आभूषणों और सफेद चीजों की करें खरीदारी, पूरे साल बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा