/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/XaAy5CNVqJxEQKHY39qP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News Crime : बरेली सिटी स्टेशन पर एटा की किशोरी से दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने शुक्रवार दोपहर सिटी स्टेशन पर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने पुलिस को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी का ऑपरेशन किया गया है, इसके बाद उसकी ब्लीडिंग बंद हो गई है। फिलहाल उसे होश नहीं आया है।
एटा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पिता, भाई और कुछ रिश्तेदारों के साथ पूर्णागिरि मेले में माता के दर्शन करके घर लौट रही थी। बृहस्पतिवार को टनकपुर से करीब सात बजे बरेली सिटी स्टेशन पहुंची थी। यहां से बांद्रा टर्मिनल ट्रेन से कासगंज जाना था। करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन आई तो ट्रेन में चढ़ते वक्त वह परिवार से बिछड़ गई। स्टेशन के आउटर में ट्रेन धीमी हुई तो एक युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके दुष्कर्म किया।
किशोरी को भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लगातार रक्तस्राव होने पर किशोरी का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव बंद हो गया है। हालांकि किशोरी अभी पूरी तरह होश में नहीं आई है। पूरी तरह होश में आने के बाद पुलिस संदिग्धों के फोटो दिखाकर शिनाख्त कराएगी। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद किशोरी को होश में आने में एक दिन का वक्त लग सकता है।
हर वेंडर की हो जांच, आसपास से हटाई जाएं झुग्गी-झोपड़ी
राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जिस जगह घटना हुई वहां काफी अंधेरा रहा होगा। स्टेशन परिसर और आसपास सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं। अगर घटनास्थल पर रोशनी होती तो यह घटना ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि ट्रेन पर चलने वाले सभी वेंडरों की भी जांच होनी चाहिए। साथ ही स्टेशन के आसपास से झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की पैरवी भी वह प्रशासन से करेंगी।