/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/vpfNzc8hYud1OQNowzHO.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : बरेली सिटी स्टेशन पर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला दरिंदा स्टेशन से ही किशोरी के पीछे लगा था। ट्रेन में चढ़ते वक्त किशोरी परिवार से बिछड़ी तो स्टेशन के आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही उसे धक्का देकर गिरा दिया और फिर खुद भी ट्रेन से कूद पड़ा, इसके बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
एटा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित किशोरी के पिता ने जीआरपी थाने में तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता के मुताबिक वह अपनी 16 वर्षीय बेटी, छह साल के बेटे और कुछ रिश्तेदारों के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गए थे। बृहस्पतिवार को टकनपुर से करीब सात बजे बरेली सिटी स्टेशन पहुंचे थे। यहां से उन्हें बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन से कासगंज जाना था। करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन आई तो वे प्लेटफार्म नंबर तीन से उसमें चढ़ गए। ट्रेन में चढ़ने के बाद पता चला कि वे लोग आरक्षित कोच में चढ़ गए हैं। इस पर वे लोग चलती ट्रेन से उतर गए।
परिवार से बिछड़कर ट्रेन में रह गई थी किशोरी
पिता के मुताबिक उनकी बेटी परिवार से बिछड़कर ट्रेन में ही रह गई थी। वह ट्रेन में भटकती हुई उन्हें खोज रही थी, जबकि वे लोग प्लेटफार्म पर उसे ढूंढ रहे थे। कुछ देर बाद दो पुलिसकर्मियों के साथ बेटी प्लेटफार्म नंबर एक पर आती दिखी तो वे उसके पास पहुंचे। बेटी काफी घबराई हुई थी, वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। तब बेटी ने उन्हें आपबीती बताई।
मढ़ीनाथ पुल के पास ट्रेन धीमी हुई तो दिया धक्का
पिता के मुताबिक उनकी बेटी जब ट्रेन में एक कोच से दूसरे में भटकती हुई अपने परिजनों को ढूंढ रही थी तो आरोपी भी उसके पीछे लगा हुआ था। जैसे ही ट्रेन आउटर में मढ़ीनाथ पुल के पास पहुंची उसने बेटी को ट्रेन से धक्का दे दिया और खुद भी कूद गया। उस वक्त ट्रेन धीमी रफ्तार में चल रही थी। इसके बाद उसने उसके साथ हैवानियत की। एसपी जीआरपी मुरादाबाद मंडल आशुतोष शुक्ला के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बरेली एसएसपी के सहयोग से आठ टीमों का गठन किया गया है। टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly crime News : पूर्णागीरि मेले से लौट रही किशोरी से बरेली सिटी स्टेशन पर दुष्कर्म