Advertisment

Bareilly College Job Fair : 738 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार,  337 को मिला रोजगार

बरेली कॉलेज में मंगलवार को लगे रोजागार मेले में 738 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, इनमें से कंपनियों ने 337 अभ्यर्थियों को चयन कर उन्हें ज्वाइनिंग लेटर सौंपे। 

author-image
KP Singh
बरेली कॉलेज रोजगार मेला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली कॉलेज में मंगलवार को लगे रोजागार मेले में 738 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, इनमें से कंपनियों ने 337 अभ्यर्थियों को चयन कर उन्हें ज्वाइनिंग लेटर सौंपे। 

बरेली कॉलेज करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल और क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बरेली कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. संध्या रानी शाक्य, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय त्रिभुवन सिंह, प्राचार्य प्रो. ओपी राय और प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. राजीव यादव ने किया। 

अतिथियों ने रोजगार प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात कर चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ज्वाइन कराने, उनके काम के घंटे तय करने और अधिकतम सैलरी देने के निर्देश दिए। रोजगार मेले में सुबह 10 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी। उनकी मदद के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल व प्रौक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 738 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 337 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

बरेली कॉलेज रोजगार मेला मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि राजेंद्र गुप्ता को बुके भेंट करते प्राचार्य प्रो. ओपी राय।
Advertisment

 कार्यक्रम में प्रो. पूनम सिंह, डॉ. बीनम सक्सेना, प्रो. आलोक खरे, प्रो. राजेंद्र सिंह, प्रो. एसी त्रिपाठी, प्रो. एमबी कलहंस, डॉ. नीरज मलिक, डॉ. अरविंद गंगवार, डॉ.अंकुर श्रीवास्तव, संजय कुमार, डॉ. सारा बसु, प्रो. आरके गुप्ता, डॉ. निरुपम शर्मा, डॉ. रितेश चौरसिया, डॉ. यथार्थ गौतम, डॉ. संजय यादव, डॉ. रागिब हुसैन, डॉ. विनय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, अनूप दुबे, आशीष कुमार मिश्रा, रामऔतार, अनिल कुमार पाठक, राजेश सक्सेना, बृजेश कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

संगम पोर्टल से विदेशों में पा सकते हैं नौकरी

क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह ने अभ्यर्थियों को बताया कि रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विदेशों में भी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. राजीव यादव ने बताया कि चार माह में महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न कारखानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं और 100 से अधिक छात्र-छात्राएं निजी कंपनियों में रोजगार पा चुके हैं।

bareilly bareilly news jobs
Advertisment
Advertisment