Advertisment

बरेली कॉलेज में लगेगा 20 से ज्यादा कंपनियों का मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बरेली कॉलेज में 25 मार्च को रोजगार मेला लगने वाला है, इसमें 20 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को नौकरी देंगी। मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना होगा।

author-image
KP Singh
बरेली कॉलेज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बरेली कॉलेज में 25 मार्च को रोजगार मेला लगने वाला है, इस मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को नौकरी देंगी। रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा तभी वे रोजगार मेले में हिस्सा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Traffic rules: हेलमेट न सीट बेल्ट, सब अपनी मर्जी के मालिक... ट्रिपल राइडिंग से भी गुरेज नहीं

बरेली कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बरेली कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 25 मार्च को कॉलेज परिसर में किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों में अध्ययन कर रहे स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्र हिस्सा ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- गेहूं खरीद: किसानों को टरका नहीं पाएंगे केंद्र प्रभारी अगर इन नियमों की है जानकारी

Advertisment

छात्र-छात्राओं को परिसर से नौकरी देने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की 20 से अधिक कंपनियां बरेली कॉलेज पहुंचेंगी। यह प्लेसमेंट ड्राइव सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में सहभागिता करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने विभागीय प्रभारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बरेली कॉलेज की वेबसाइट www.bcb.ac.in पर प्लेसमेंट सेल के टेलीग्राम से क्यूआर कोड के जरिये जुड़ सकते हैं, जहां से उन्हें समय-समय पर होने वाले प्रशिक्षणों और प्लेसमेंट से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही www.rozgarsangambareilly.com पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें- पॉलिटेक्निक के छात्र को पीटकर अंधा करने के दोषी दो भाइयों को उम्रकैद

पिछले साल एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का हुआ था चयन

पिछले साल 26 सितंबर 2024 को कॅरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी और 1000 से अधिक युवाओं को चयन पत्र प्रदान किए गए थे।

Advertisment
Advertisment