/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/FeQ8XDz9JOK8R5tjyAR1.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के फरीदपुर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह चाचा-भतीजे की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव घारमपुर में रहने वाले 50 वर्षीय दौलत खां अपने रिश्ते के भतीजे 32 वर्षीय रहीस खां के साथ बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे बाइक से पालेज पर जा रहे थे। बुखारा रोड पर निर्माणाधीन कॉलोनी के अंदर से गुजरते वक्त कई बाइकों पर सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियां लगने से दौलत खां और रहीस खां की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को दस साल कैद
फायरिंग की आवाज सुनकर दहले लोग
फायरिंग की आवाज सुनकर तमाम गांववाले मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर फरीदपुर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वारदात के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए। इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके बाद एसएसपी, एएसपी साउथ समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
हत्याकांड की रंजिश में वारदात की आशंका
घारमपुर गांव में 2019 में आपसी विवाद में गांव के नन्हे मिस्त्री और अख्तरी बेगम की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में दौलत खां को नामजद किया गया था। बताते हैं इसी वजह से नन्हे मिस्त्री का परिवार दौलत खां से रजिंश मानता था। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते दौलत खां और रहीस खां की हत्या की गई है। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हमलावरों की तलाश में कई टीमें लगाई हैं।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में आरोपी अब्बास खां और शरीफ खां को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी अब्बास खां और शरीफ खां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी मृतकों के रिश्तेदार हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि 2019 में नन्हे मिस्त्री और अख्तरी बेगम की हत्या कर दी गई थी। इसी के चलते नन्हे मिस्त्री के बेटों अब्बास खां और शरीफ खां ने वारदात को अंजाम दिया।