/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/I7PinVMRx4a9wzdMqPPl.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। इज्जतनगर मंडल का कत्था फैक्टरी रेलवे फाटक आज से दो दिन के लिए बंद रहेगा, इस क्रॉसिंग पर आज शाम छह से कल सुबह छह बजे तक बंद रखा जाएगा। इस क्रॉसिंग से गुजरने वाला ट्रैफिक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित फाटक से गुजारा जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने यांत्रिक कारखाना फाटक काे स्थायी रूप से बंद करने का फैसला टाल दिया है।
यह भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, बरेली के दो दोस्तों की मौत
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित कत्था फैक्ट्री फाटक को रात्रि में बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग के लिए 1 मार्च को शाम छह से 2 मार्च को सुबह छह बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फाटक से गुजरने वाला यातायात वैकल्पिक मार्ग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित फाटक से गुजरेगा।
इसे भी पढ़ें-परसाखेड़ा में जल निकासी के लिए बनेगा आरसीसी नाला, निविदा जारी
यांत्रिक कारखाना फाटक पर फैसला टला
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित यांत्रिक कारखाना फाटक एक मार्च को सुबह 8 बजे से स्थायी रूप से बंद किया जाना था मगर रेलवे ने किन्हीं कारणों से फिलहाल के लिए इस फाटक को स्थायी रूप से बंद करने का फैसला टाल दिया है।