Advertisment

Bareilly News : दो महीने से खुदी पड़ी बांसमंडी-सरायखाम सड़क, धूल फांक रहे लोग, कारोबार भी हुआ चौपट

बरेली में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई बांसमंडी-सरायखाम सड़क दो महीने से जस की तस पड़ी। सड़क पर धूल का गुबार उड़ने से लोग परेशान हैं। दुकानों में उड़कर धूल जाने से व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है।

author-image
KP Singh
सरायखाम गेट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : बरेली में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई बांसमंडी-सरायखाम सड़क दो महीने से जस की तस पड़ी। सड़क पर धूल का गुबार उड़ने से लोग परेशान हैं। दुकानों में उड़कर धूल जाने से व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। व्यापारियों ने नगर निगम से यह सड़क जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।

बरेली में कुतुबखाना से बांसमंडी जाने वाली सड़क सरायखाम के दूसरे गेट के सामने सीवरलाइन डालने के लिए खोदी गई थी। इसके बाद से सड़क जस की तस पड़ी है। सड़क उबड़-खाबड़ होने से वाहन पलटते हैं और लोग चोटिल होते रहते हैं। धूल के गुबार उड़ने से दुकानदारों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। धूल की वजह से दुकानदारों का सामान भी खराब हो रहा है, इससे कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। 

व्यापारी बोले- धूल की वजह से त्योहार भी रहा फीका

Advertisment

व्यापारी नावेद बेग ने बताया कि सरायखाम की समस्या को लगभग 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। यह सड़क वार्ड-20 में आती। त्योहारों के दौरान भी सड़क ठीक न होने से व्यापार ठप पड़ा रहा। धूल के कारण ग्राहक रुक नहीं रहा है। मिठाई वाले शाहबाज खान ने बताया कि धूल के कारण मिठाइयां खराब हो रही हैं। वहीं बक्सा व्यापारी अखलाक नूरी और पानवाले मोहम्मद नबी भी कारोबार न होने से परेशान हैं। धर्मेंद्र ने कहा कि दुकानों में धूल के कारण गंदगी हो रही है, सामान पर धूल जमने से ग्राहक उसे खरीदना नहीं चाहते हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने bareilly nagar nigam प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- MJPRU बरेली के छात्र दीपांशु का सीएम योगी के सामने प्रभावी भाषण... तालियों से गूंजा सदन

bareilly bareilly news bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment