/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/A3YsMIR5mQrwmag30DiU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित मुख्य और प्रोफेशनल परीक्षाओं के दौरान उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन के लिए बरेली मंडल में 28 केंद्र बनाए हैं। इसमें 11 बरेली जिले के हैं। केंद्रों की शासन स्तर से सीधे निगरानी की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों से संकलन केंद्र की निगरानी की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर संबंधित केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बरेली में बरेली कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय कॉलेज आंवला, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर, केसीएमटी, राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज, रीजनल कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च, साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय को संकलन केंद्र बनाया गया है।
इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज नवाबगंज, कांस्टीट्यूसेंट डिग्री कॉलेज भदपुरा और रिछा में एक केंद्र को संकलन केंद्र बनाया गया है। पीलीभीत में उपाधि महाविद्यालय और राजकीय कॉलेज बीसलपुर केंद्र बने हैं। बदायूं में एनएमएसएन दास कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय को केंद्र बनाया है। शाहजहांपुर में पीके खन्ना राजकीय कॉलेज जलालाबाद, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज को केंद्र बनाया है।
प्रतिदिन विश्वविद्यालय में बने संकलन केंद्र में जमा करनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं
बरेली जिला का मुख्य संकलन केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने जिले के सभी केंद्र अध्यक्षों को निदेर्शित किया है कि वे प्रतिदिन समस्त उत्तर पुस्तिकाएं एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्थित होटल मैनेजमेंट विभाग में जमा कराएं।
यह भी पढ़ें- MJPRU : 8 अप्रैल से भरे जाएंगे बीए, बीकॉम, बीएससी के सम सेमेस्टर के संस्थागत और बैक परीक्षा फॉर्म