Advertisment

Bareilly News : जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर मनाएं शहीद दिवस

शहीद दिवस पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की ओर से बरेली में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। संस्था ने युवाओं से अपील की है कि वे जरूरतमंदों के लिए अपना रक्तदान करके भी देश की सेवा कर सकते हैं।

author-image
KP Singh
रक्तदान शिविर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस में बरेली में चौपुला रोड और सिविल लाइंस में रक्तदान शिविर का अयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 तक चलेगा, इसमें लोग रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के भागीदार बन सकते हैं।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की ओर से 21 मार्च को शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर चौपला रोड पर रुचि अतुल अस्पताल और सिविल लाइंस में मोनी मंदिर वाली गली में राजकीय इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत के निवास  पर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम शिविर का शुभारंभ करेंगे। 

यह भी पढ़ें- EPS 95 Pensioners की पीएम मोदी से गुहार, 1170 रुपये में नहीं चल रहा गुजारा, 7500 पेंशन की मांग करें पूरी

शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी रहेंगे। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि संस्थान देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों का शहीदी दिवस अपना रक्तदान कर श्रद्धांजलि देकर मनाएगा। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि इस रक्तदान शिविर में अपने रक्तदान की आहुति देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।

Advertisment
Advertisment