/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/g8wpRnAGGVneQEHhMpmh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद जुबेर खां ने ठिरिया निजामत खां में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सैकड़ों की तादाद में शिरकत करके मुल्क और कौम की बेहतरी व अमनचैन के लिए दुआ मांगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही कौमी एकता और भाईचारे की पक्षधर रही है। राहुल गांधी का मोहब्बत का पैगाम देश के कोने-कोने में सभी धर्मों और संप्रदायों के अलावा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता लिए वरदान साबित हुआ है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंडित राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी धर्मों का सम्मान किया है और हमेशा करती रहेगी। देश में बढ़ती नफरत को समाप्त करने के लिए कांग्रेस का मिशन मोहब्बत का पैगाम देश के सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी हमेशा प्रयासरत रहेगी।
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
इस दौरान पूर्व जिला महासचिव कमर गनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. हरीश गंगवार, डॉ. दत्त राम गंगवार, पूर्व महानगर जनरल सेक्रेटरी एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सर्वत हुसैन हाशमी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मसूद अली पीर जादा, महासचिव फिरोज खान, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जुनैद हुसैन, धर्मेश कौशल, संगीता कौशल, सत्येंद्र सिंह चौहान, रोहाफ अहमद आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly Rape case : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया घटनास्थल का मुआयना, किशोरी की हालत स्थिर