/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/100300291-2025-11-09-10-50-33.jpg)
केंद्रीय कारागार बरेली।
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। बरेली केंद्रीय कारागार में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे 58 वर्षीय कैदी महेंद्र की अचानक मौत ने परिवार और स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। महेंद्र को दो दिन पहले ही बदायूं जेल से बरेली सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र की सजा शनिवार को पूरी होनी थी और उसी दिन उन्हें रिहाई मिलने वाली थी। लेकिन अचानक हुई यह घटना उनके परिवार के लिए सदमे और सवालों की वजह बन गई।
मृतक महेंद्र के बड़े भाई बेचेलाल ने बताया कि शनिवार सुबह जेल प्रशासन ने उन्हें फोन कर इस दुखद खबर से अवगत कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। बेचेलाल ने कहा हमारा परिवार सदमे में है। दो दिन पहले ही महेंद्र को शिफ्ट किया गया था और अब उनका जाना हमारे लिए असहनीय है। जेल प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि उनका पूरा ध्यान रखा जाए।
पुलिस ने बताया कि महेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। महेंद्र के पीछे पत्नी और छह छोटे-बड़े बच्चे हैं, जिनके लिए यह घटना अत्यंत दुखद है। इस बीच, जेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और किसी भी लापरवाही की बात सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: जेवर-नकदी बांट रहे चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
Bareilly News: वालीबॉल के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने बीबीएल को हराया
Bareilly News: विधिक जागरूकता दिवस पर विधिक परिचर्चा, रैली भी निकाली
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251031-wa0106-2025-11-08-23-28-58.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us