Advertisment

Bareilly News: विधिक जागरूकता दिवस पर विधिक परिचर्चा, रैली भी निकाली

क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ की एनएसएस इकाई के सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में “विधिक जागरूकता दिवस” के अवसर पर विधिक परिचर्चा एवं रैली का सफल आयोजन किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003000742

जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ की एनएसएस इकाई के सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में “विधिक जागरूकता दिवस” के अवसर पर विधिक परिचर्चा एवं रैली का सफल आयोजन किया गया।

रैली का आयोजन ग्राम महेशपुरा ठाकुरान में किया गया, जहां स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार जौहरी रहे। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान माला एवं शाल अर्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता शुमैला अंजुम एवं प्रवक्ता दीपक मोहर गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री केके गंगवार एवं महाविद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद हस्सान रज़ा ख़ान के मार्गदर्शन में यह आयोजन उत्साहपूर्ण एवं सार्थक रूप से संपन्न हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

एसआरएमएस मेडिकल कालेज की तरफ से विद्यार्थियों ने बांटे 220 कंबल

बरसात में उखड़ी सड़कें तुरंत ठीक कराएं... मंडल के इन बड़े अफसर ने कह दी इतनी बड़ी बात

पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका.... मेरी डेड बॉडी भी नहीं मिलेगी…सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Advertisment

Advertisment
Advertisment