Advertisment

BareillY News : बिजली मीटरों में गड़बड़ी पर टीजीटू निलंबित, तीन जेई भी दोषी

बरेली के फरीदपुर में संविदा कर्मचारी के मकान से 98 मीटर बरामद होने के मामले में विभागीय जाच में दोषी पाए जाने पर टीजीटू शिवरतन को निलंबित कर दिया गया है। तीन जेई भी दोषी पाए गए है। संविदा लाइनमैन रोहताश शर्मा की संविदा पहले ही समाप्त की जा चुकी है।

author-image
KP Singh
smart meter

Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : बरेली के फरीदपुर में संविदा कर्मचारी के मकान से 98 मीटर बरामद होने के मामले में विभागीय जाच में दोषी पाए जाने पर टीजीटू शिवरतन को निलंबित कर दिया गया है। तीन जेई भी दोषी पाए गए है। संविदा लाइनमैन रोहताश शर्मा की संविदा पहले ही समाप्त की जा चुकी है।

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में 19 मार्च को टीम ने फरीदपुर के मोहल्ला कानूनगोयान में संविदा कर्मचारी रोहताश शर्मा उर्फ लालकरन के घर छापा मारा था। इस दौरान उसके घर से 98 मीटर बरामद हुए थे। इस दौरान वहां एक जेई भी मौजूद था लेकिन टीम को देखते ही वह भाग गया था। मामले में संविदा कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

सीओ ने जांच करके रिपोर्ट पावर कारपोरेशन मुख्यालय को भेज दी थी। इसके बाद विभागीय जांच अधिशासी अभियंता हरीश कुमार ने शुरू की, इसके बाद संविदा कर्मचारी रोहताश शर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई। अधिशासी अभियंता की जांच में दोषी पाए जाने पर टीजीटू शिवरतन को भी शनिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट में तीन जेई भी दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

पांच साल से तैनात कर्मचारियों का जुटाया जा रहा ब्योरा 

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक अभी मामले की विवेचना जारी है। गोलमाल करने वाला कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बच नहीं पाएगा। पावर कारपोरेशन और विजिलेंस अपने-अपने स्तर से इस मामले की जांच करा रहे हैं। इसके साथ ही 2019-24 तक फरीदपुर उपकेंद्र पर तैनात रहे कर्मचारियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- विजीलेंस टीम का फरीदपुर में छापा, संविदा कर्मी के घर 98 बिजली के मीटर पकड़े गए, एफआईआर

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment