/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/Zwh5Ww2zB38dPIn7BOu5.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बिजली विजिलेंस टीम ने बुधवार को फरीदपुर कस्बे में छापा मारकर एक संविदा कर्मचारी के घर से 90 से ज्यादा बिजली मीटर बरामद किए। मकान में बिजली चोरी भी पकड़ी। टीम ने बिजली मीटर जब्त करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ फरीदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, इतनी बड़ी संख्या में मीटर मिलने से विभाग में खलबली मच गई है।
गोपनीय सूचना के आधार पर सीओ मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने बुधवार को फरीदपुर के मोहल्ला कानून गोयान जाकर संविदा कर्मचारी रोहताश शर्मा उर्फ लालकरन के घर दबिश दी। उसके घर में चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। उसके घर में 90 से अधिक बिजली मीटर रखे मिले। टीम सभी मीटर जब्त कर फरीदपुर थाने से गई। साथ ही संविदा कर्मी के घर मीटर पकड़े जाने की सूचना फरीदपुर क्षेत्र के बिजली अफसरों को दे दी।
इसे भी पढ़ें-आज चाहवाई फीडर से सात घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
कहां से आए इतने मीटर, जांच में खुलेगा राज
संविदा कर्मचारी के घर में इतने मीटर कहां से आए, इसकी जांच की चल रही है। नियमानुसार अगर उपभोक्ता के घर पुराने मीटर की जगह नया मीटर लगाया जाता है तो पुराना मीटर लैब में जमा कर दिया जाता है। इस खेल के पीछे बड़े बकाएदारों के मीटर गायब कर उनके स्थान पर दूसरे मीटर लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मिलीभगत से चलता है मीटरों में गड़बड़ी करने का खेल
फरीदपुर में संविदा कर्मचारी के घर से बरामद हुए मीटरों में अधिकतर कॉमर्शियल हैं। इनमें फैक्ट्रियों में लगाए जाने वाले 10 किलोवाट के मीटर भी शामिल है। मीटरों की सीलिंग और क्रमांक की जांच की जा रही है। अगर गहनता से मामले की जांच हुई तो मीटरों में गड़बड़ी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-आज चाहबाई, श्यामगंज और नकटिया इलाके में गुल रहेगी बिजली
सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि फरीदपुर में एक संविदा कर्मचारी के मकान में 90 से अधिक मीटर बरामद हुए। उसके मकान में बिजली चोरी भी पकड़ी गई है। टीम ने संविदा कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट कराकर विभाग को सूचना दे दी है।