/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/f2bDU86icxwDv3ISuElB.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: बरेली के तुलाशेरपुर में स्कूल और मंदिर से चंद कदम की दूरी पर शराब की दुकान खुलने पर इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष इकट्ठा होकर दुकान पर पहुंच गए और हंगामा किया। हंगामा होने पर सेल्समैन दुकान का शटर गिराकर भाग गया। भीड़ के जाने के बाद दोबारा दुकान खोल ली। मोहल्ले के लोगों ने पार्षद बबलू पटेल के नेतृत्व में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को लोग मामले की शिकायत करने डीएम के पास भी पहुंचेंगे।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में तुलाशेरपुर मोड पर लक्ष्मीनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह लोगों ने शराब की दुकान खुली देखी तो इलाके में चर्चा फैल गई। दुकान से बमुश्किल 50 मीटर के दायरे में स्कूल और तीन मंदिर हैं। स्कूल और मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने पर लोगों का पारा चढ़ गया। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं एकत्र होकर दुकान पर पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दीपक शंखधर, जगदीश शरण राठौर, एडवोकेट कैप्टन आरके गिरि, डॉक्टर राकेश चंद शर्मा, वीरेंद्र पटेल, नरेश चंद्र राठौर, गौरी जोशी, रेनू शंकधार, प्रभा शर्मा, अंजू सक्सेना, मिथिलेश गुर्जर, नीलम पटेल, मिथिलेश गोस्वामी, ममता गंगवार, लक्ष्मी जोशी, ममता राठौर, कुमकुम शर्मा, ममता दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
विरोध के बाद बंद की दुकान, भीड़ के जाते ही फिर खोली
लोगों के विरोध के चलते सेल्समैन ने कुछ समय के लिए दुकान का शटर गिरा दिया लेकिन जैसे ही भीड़ वहां से गई दुकान फिर खोल ली। हालांकि हंगामे के दौरान यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर कोई कार्रवाई नहीं की। कॉलोनीवासियों का कहना है कि लाइसेंसधारी ने अब वहां गुंडों बैठा रखा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/JxNPRdq3WgF6BAZxXXlf.jpg)
स्टेशन पर जाकर वनमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मामले की शिकायत करने लोग वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार के यहां पहुंचे तो पता चला कि वह किसी काम से शहर के बाहर जा रहे हैं। वह ट्रेन पकड़ने के लिए बरेली जंक्शन की ओर निकल चुके हैं। इस पर पार्षद बबलू पटेल के साथ अन्य लोग स्टेशन पहुंचे और वनमंत्री को ज्ञापन देकर समस्या के निवारण की मांग की। वनमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अभी से शराबियों का लगने लगा जमावड़ा
लक्ष्मीनगर कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि दुकान खुले एक दिन नहीं हुआ और शराबियों का जमावड़ा लगने लगा। अभी से लोग वाहनों में बैठकर शराब पीते देखे जा रहे हैं। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो उनका और बच्चियों का घर से निकलना दूभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकान स्कूल और मंदिरों के पास है, ऐसे में उनका इस रास्ते से रोजाना ही आना-जाना रहता है अगर दुकान हटाई नहीं गई तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।
शराब की दुकान खोले जाने का क्या है नियम
नियमानुसार शराब की दुकान स्कूल, कॉलेज और मंदिरों से कम से कम 150 से 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए मगर तुलाशेरपुर में जो दुकान खोली गई है उसकी दूरी स्कूल और मंदिरों से 50-100 मीटर के बीच होगी। दुकान का लाइसेंस भी संजयनगर इलाके के नाम पर है, बल्कि वहां से दूर तुलाशेरपुर में खोली गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक नेशनल और स्टेट हाईवे से शराब की दुकानों की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए। साथ ही इनके आसपास कोई अस्पताल भी नहीं होना चाहिए मगर अफसरों से साठगांठ के चलते इन आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली में 300 बेड और मानसिक अस्पताल को मिलाकर बनेगा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, सीएम योगी ने मांगा प्रस्ताव