Advertisment

बरेली में 300 बेड और मानसिक अस्पताल को मिलाकर बनेगा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, सीएम योगी ने मांगा प्रस्ताव

बरेली में 300 बेड और मानसिक चिकित्सालय की जमीन को मिलाकर सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को बरेली आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।

author-image
KP Singh
300 बेड अस्पताल बरेली
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में 300 बेड और मानसिक चिकित्सालय की जमीन को मिलाकर सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को बरेली आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।

बरेली कॉलेज में जनसभा के बाद सीएम योगी ने विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान सीएम ने जनप्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने 300 बेड का संचालन कराने की मांग सीएम के सामने उठाई। इस पर सीएम ने कहा कि 300 बेड अस्पताल और मानसिक चिकित्सालय की जमीन को मिलाकर एक सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही उन्हें भेजा जाए। 

मुख्यमंत्री के सामने गूंजा सड़कों की खराब हालत का मुद्दा

Advertisment

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा तो जनप्रतिनिधियों सबसे ज्यादा सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाया। पशुधन धर्मपाल सिंह ने कैलाश गिरि आश्रम से अखा तक तटबंध पर सड़कें बनवाने की मांग रखी। साथ ही गैनी रामगंगा के पास पुल और आंवला में रोजवेज बस स्टैंड बनवाने की अपील सीएम से की। एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने सड़क और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की अपील की। 

सेटेलाइट बस स्टैंड का नाम पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर रखने की मांग

समीक्षा बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज ने CM Yogi Adityanath से सेटेलाइट बस स्टैंड का नाम पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर रखने की मांग की। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने इज्जतनगर में निर्माणाधीन रोजवेज बस अड्डे काम तेजी से पूर्ण कराने और शहर से लगे गांवों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग उठाई। मीरगंज विधायक ने डग्गामार बसे रोकने की मांग रखी।

Advertisment

नवाबगंज विधायक एमपी आर्य ने नवाबगंज में रोडवेज बस स्टैंड और अप्सरा नदी और क्योलड़िया पुल के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया। बिथरीचैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा ने रामगंगा परियोजना के डैम के का कार्य पूर्ण कराने और देवचरा में सरकारी मंडी बनवाने की मांग रखी। फरीदपुर विधायक श्यामबिहारी लाल ने फरीदपुर में मंडी का निर्माण कराने और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बदायूं रोड पर बस अड्डे का निर्माण कराने और बरेली से चार धाम के लिए हवाई यात्रा शुरु कराने व सुभाषनगर रेलवे लाइन का निस्तारण करने की बात रखी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News : सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना... जिन्हें गाय के गोबर से आती है दुर्गंध वे गोसेवा क्या करेंगे

bareilly bareilly news CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment