Advertisment

Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में उतरी उत्तराखंड छटा, धूमधाम से मना स्थापना दिवस

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003004446

रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में उत्तराखंड का छोलिया नृत्य करते विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

IMG-20251109-WA0016
उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 विश्वविद्यालय के मुख्य के द्वार पर कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप पंत का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र से आई छोलिया नृत्य टीम का प्रदर्शन था। इस पारंपरिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। छोलिया टीम ने ही मुख्य द्वार से अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय के पांचाल सभागार तक पहुँचाया। वहीं मुख्य समारोह था। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र से आए कलाकार,, विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महापौर उमेश गौतम ने आयोजन की सराहना की। 

Advertisment
IMG-20251109-WA0015
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने किया पुरस्कृत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप पंत ने उत्तराखंड में पलायन की समस्या और चिकित्सा सुविधाओं की कमी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह को बधाई दी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कार्यक्रम की प्रेरणास्रोत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी आदि का आयोजन संभव हो सका। कुलपति जी ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार एवं उत्तराखंड के नागरिकों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। इससे पहले गत चार दिन से ऑफलाइन-ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को कुलपति एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालयों तथा पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज एवं दिशा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन में प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. ज्योति पांडेय एवं डॉ. हरीश भट्ट का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: बरेली सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, आज ही होनी थी रिहाई, परिवार ने जताया हत्या का शक

Advertisment

Bareilly News: जेवर-नकदी बांट रहे चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Bareilly News: वालीबॉल के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने बीबीएल को हराया

Bareilly News: अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में बदायूं के राजकीय डिग्री कालेज और जीबी पंत कालेज की टीमें सेमीफाइनल में

Advertisment

शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी
शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी

Advertisment
Advertisment