/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/ZWaNP7C7CexClgNWmSlp.jpg)
Photograph: (alimco)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन ने दिव्यांगजन को वितरित करने के लिए ट्राइसिकल आपूर्ति के लिए फर्मों से आवेदन मांगे थे। मगर एक भी फर्म ने ट्राइसिकल आपूर्ति की बिड में इच्छा जाहिर नहीं की, जबकि बिड खोले जाने की तारीख भी निकल चुकी है। ऐसे में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने जेम पोर्टल पर निकाली गई बिड पर फर्मों से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : बरोजगारों को एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का मौका
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह के मुताबिक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने जेम पोर्टल पर 10 मोटराईज्ड ट्राइसिकल के लिए 20 फरवरी को बिड प्रकाशित की थी, जोकि तीन मार्च को दोपहर 2:30 बजे खोली जानी थी लेकिन चार मार्च तक किसी भी आपूर्तिकर्ता फर्म ने इस बिड में प्रतिभाग नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- बैंक अधिकारी बनकर मांगी निजी जानकारी, खाते से उड़ा दिए 34 हजार
इच्छुक फर्मों से मांगे आवेदन
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने ऐसी फर्में जो मोटराइज्ड ट्राइसिकल की आपूर्ति करती हैं उनसे इस बिड में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है ताकि दिव्यांगजनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर मोटराइज्ड ट्राइसिकल का वितरण किया जा सके।