/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/3vJkI4QX6aXSwhYPpAQE.jpg)
Source : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। लॉटरी जीतने, तत्काल लोन पाने, पुलिस या बैंक अधिकारी के नाम से फोन आए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। ये साइबर अपराधी हो सकते हैं। गृह मंत्रालय की ओर से यह संदेश कॉल करते समय मोबाइल पर सुनाई देता है। बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरत रहे और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-बरेली में आज अधिकतम पारा पहुंचेगा 27 डिग्री, दिन रहेगा गर्म
ऑनलाइन ठगी का ताजा मामला किला थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक के पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और उनसे व्यक्तिगत जानकारी लेने के साथ ओटीपी पूछ लिया। कॉल करने वाला साइबर ठग निकला, जिसने युवक के खाते से 34 हजार रुपये उड़ा दिए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर रुपये लूटने वाले लूटेरे को दस साल कैद
बैंक अधिकारी बनकर पूछ लिया ओटीपी
किला थाना क्षेत्र के रहने वाले मुजम्मिल इकबाल के मुताबिक शनिवार को उनके मोबाइल से अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को कैनरा बैंक का अधिकारी बताया। फोन करने वाले ने विश्वास में लेकर मुजम्मिल से व्यक्तिगत जानकारी लेने के साथ ओटीपी पूछ लिया। दरअसल फोन करने वाला साइबर अपराधी निकला। उसने मुजम्मिल के बैंक खाते से 34 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मुजम्मिल को इसकी जानकारी तब हुई, जब उनके मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज पहुंचा। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। फिर किला थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें-Smart city: इकोनॉमी फोरम में CITIIS 2.0 परियोजना का समझौता हस्ताक्षरित
लोग आए दिन हो रहे साइबर ठगी के शिकार
बरेली जिले में आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। घटना होने पर पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कर लेती है। कुछ घटनाओं का खुलासा भी हुआ है। कई प्रकार से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बावजूद इसके साइबर ठगों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। इसकी खास वजह यह है कि लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।