/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/tGNs1AWbthWculm0xeHi.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने कलक्ट्रेट कार्यालय में जनसमस्याओं को सुनने के बाद उनके गुणवत्तापूर्ण निरस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया कि शासन के मंशा है कि आम जनमानस समस्याओं को सुनकर उनका शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। साथ ही निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : बरोजगारों को एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का मौका
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का वास्तविक निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाए।
यह भी पढ़ें- बैंक अधिकारी बनकर मांगी निजी जानकारी, खाते से उड़ा दिए 34 हजार
जमीन के विवादों का मौके पर जाकर करें निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि जमीन से संबंधित शिकायतों का पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायतें आ रही है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए।