/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/24zLAgGhLjx9sIoFVDUo.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने बुधवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। बरेली में हार्टमैन कॉलेज की छात्रा रिद्धिशा मुखर्जी ने 10वीं में 98.8 प्रतिशत और इप्शिता ग्रोवर ने 12वीं में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। बरेली जोन में 12वीं के टॉप टेन में जिले का वर्चस्व देखने को मिला, जहां सात विद्यार्थियों ने अपनी स्थान सुनिश्चित किया, जो बरेली की उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों को दर्शाता है।
मेधावी छात्राओं ने बरेली का नाम किया रोशन
दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रिद्धिशा मुखर्जी के माता-पिता चिकित्सक हैं, लेकिन रिद्धिशा का सपना इंजीनियर बनने का है। उन्होंने बताया कि वह आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी कर रही हैं और कोचिंग भी ले रही हैं। वहीं, 12वीं की टॉपर इप्शिता ग्रोवर ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इप्शिता ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाना है और इसके लिए वह अभी से समर्पित प्रयास कर रही हैं।
इप्शिता ग्रोवर – 98.50% अंक, हार्टमैन कॉलेज, बरेली
अन्वेषा चौधरी – 96.75% अंक, डी पॉल स्कूल, बदायूं
फातिमा बतुल – 96.00% अंक, जीपीएम कॉलेज, बरेली
काव्या अग्रवाल – 95.75% अंक, सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कॉलेज, बरेली
अभय प्रताप सिंह – 95.50% अंक, क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल, बरेली
शिवम गंगवार – 94.70% अंक, असीसी कॉन्वेंट स्कूल, बहेड़ी
दृष्टि सक्सेना – 93.50% अंक, हॉली फैमिली, आंवला
अर्पिता दीक्षित – 90.75% अंक, हॉली एंजेल स्कूल, शाहजहांपुर
निहारिका अरोरा – 88.00% अंक, सेंट जेवियर स्कूल, बरेली
भाव्या बंसल – 88.00% अंक, जॉन नेव स्कूल, शाहजहांपुर
यह भी पढ़ें-बहन और ससुरालियों ने महिला और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, हथौड़े से किए वार