/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/mqyGCUIUkZYVaR7mtBWG.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा मोहल्ले में सोमवार सुबह घर खाली कराने के विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति पर बहन व उसके ससुरालियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता के सिर पर हथौड़े और धारदार हथियार से वार किया गया। बीच-बचाव करने आए पति को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उसके सिर पर भी वार कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और चौकी इंचार्ज द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है।इस मामले में आज पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला पर किया हथौड़े से वार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगी नवादा निवासी इशरत पत्नी चीना का अपनी छोटी बहन रूमाना से घर खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह करीब सात बजे रूमाना अपने पति विक्की और ससुरालीजनों शौकीन, सलमा, तालिब, अबीज, कासिम, नाजिम, शमा और नंदोई नाजिम के साथ इशरत के घर पहुंची। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर इशरत की पिटाई की। इस दौरान रूमाना ने इशरत के सिर पर हथौड़े से हमला किया और धारदार हथियार से वार भी किया।
शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह इशरत और उसके पति को हमलावरों से बचाया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में टांके आए हैं। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने पर बारादरी थाने की पुलिस ने केवल मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई उल्टा धमकाने लगे। पीड़िता ने एसएसपी बरेली को प्रार्थना पत्र देकर मामले में संगीन धाराएं जोड़ने और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें-कर्मचारी संगठनों ने उठाई बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वद्यालय का दर्जा देने की मांग
यह भी पढ़ें-आरिफ ने नाम बदलकर बनवाए कई पासपोर्ट, आतंकी नेटवर्क का शक, खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं