Advertisment

Bareilly : रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को बांटे गए टैबलेट

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बहुभाषा केंद्र के विभिन्न विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए।

author-image
KP Singh
टैबलेट वितरण
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली स्थित रुहेलखंड विश्विवद्यालय में सोमवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बहुभाषा केंद्र के विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बहुभाषा केंद्र के विभिन्न विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए। टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों में आदित्य, मोहिनी यादव, प्रगति यादव, जूली सिंह और प्रिंस जैन शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- केपीआरसी इंटर कॉलेज : बर्खास्त प्रधानाचार्य ने लौटाईं चाबियां, एक महीने बाद खुले प्रिंसिपल कक्ष के ताले

विद्यार्थियों को बताए बहुभाषा ज्ञान के फायदे 

मानविकी विभाग की अध्यक्ष और बहुभाषिक केंद्र की समन्वयक डॉ. अनीता त्यागी ने छात्रों से बहुभाषा ज्ञान से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की। बताया कि विश्वविद्यालय में मैंडरिन भाषा को पढ़ने वाले छात्रों को ताइवान स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जिससे छात्र ताइवान जाकर एक साल तक पढ़ाई करते हैं और उनके रहने खाने व पढ़ाई का सभी खर्च ताइवान सरकार उठाती है। विश्वविद्यालय से अभी तक पिछले दो सालों में कई छात्र ताइवान जाकर पढ़ाई कर चुके हैं। 

Advertisment
Advertisment