/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/2NYJCE31bm63F4OeDy0Z.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। केपीआरसी इंटर कॉलेज के एक महीने से बंद प्रिंसिपल कक्ष के ताले आखिरकार सोमवार को खुल गए। गबन के आरोप में बर्खास्त पूर्व प्रिंसिपल ममता कुमारी ने स्कूल प्रबंधन को चाबियां सौंप दी हैं। हालांकि परीक्षा सामग्री प्रिंसिपल कक्ष में बंद होने के कारण विद्यालय में 17 फरवरी से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाईं।
यह भी पढ़ें- अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी, संपत्ति से की जाएगी 2983179 रुपये की वसूली
केपीआरसी इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल ममता कुमार पर दो लाख के गबन का आरोप लगा था। इस मामले की जांच कराई गई तो उन्हें दोषी पाए जाने पर एक फरवरी को बर्खास्त कर दीपा शर्मा को प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया। बर्खास्त होने के बाद ममता कुमारी प्रिंसिपल रूम की चाबियां लेकर फरार हो गई थीं। चाबियां लौटाने के लिए कई बार पत्राचार किया गया। अधिकारियों को भी पत्र लिखे गए लेकिन वह चाबियां लौटाने नहीं आ रही थीं।
यह भी पढ़ें-बाट-माप विभाग : व्यापारियों से वसूली की लड़ाई... तभी युवक की कमरे में बंदकर की गई पिटाई
पांच मार्च से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं
प्रिंसिपल कक्ष की चाबियां मिलने के बाद अब कक्ष 6 से 9 और 11 के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं कराए जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। विद्यालय प्रबंधन नए सिरे से परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है। अब पांच मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। बता दें कि पहले वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन प्रश्नपत्र समेत अन्य परीक्षा सामग्री प्रिंसिपल कक्ष में रखी अलमारियों में बंद होने की वजह से परीक्षाएं स्थागित करनी पड़ी थीं।