/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/qowHcH5pO7quKdvkaaQs.png)
बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तमंचा और बिना नंबर की बाइक मिली। पकड़े गए लुटेरों में एक रामपुर और दूसरा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है। बारादरी पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश चेन, पर्स और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे।
वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर रविवार को बारादरी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को चेकिंग करते देख बाइक सवार दो युवक पीछे मुड़कर भागने लगे। उन्हें संदिग्ध जानकर पुलिस ने पीछा किया तो एक युवक ने तमंचे से फायर किया। फिर भी पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा और कुछ ही दूरी पर दोनों को घेरकर दबोच लिया। उनके पास मिली बिना नंबर की बाइक चोरी की बताई जाती है।
रामपुर - ऊधमसिंह नगर का निवासी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू उर्फ सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी चकरपुर रोड थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड और दीपक सिंह उर्फ विक्की पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम मुकरवपुर थाना बिलासपुर रामपुर हैं। तलाशी लेने पर एक बदमाश के पास तमंचा और दूसरे पर चाकू बरामद हुआ। बारादरी पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
रेकीकर सीसी टीवी कैमरे चिह्नित किए
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे जनपद सीतापुर और मुरादाबाद आदि स्थानों पर लूट और अन्य अपराधों के मामले में जेल जा चुके है। दोनों 10-12 दिन पहले बरेली घूमने आये थे। इसी दौरान उन्होंने पीलीभीत बाईपास रोड पर विलयधाम से लेकर सैटेलाइट तक रेकी कर सीसीटीवी कैमरे देखे। उनका इरादा चेन, नकदी और मोबाइल लूट की वारदातें करने का था। बिना नंबर की अपाचे बाइक उत्तराखंड से लेकर आए थे।
यहाँ - यहाँ दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू उर्फ सतेंद्रपाल के खिलाफ रामपुर के थाना स्वार और सीतापुर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दीपक सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ रामपुर के थाना बिलासपुर और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में मामले दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, एसआई सनी चौधरी, गौरव कुमार भी शामिल रहे।