/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/mH1I05sfNfRpWZ3Okyri.png)
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर थाना हाफिजगंज क्षेत्र में रविवार रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हाईवे पर बेकाबू तेज गति से दौड़ती कार गंगाशील महाविद्यालय के पास पीछे से ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में नवाबगंज के एक टेंट व्यापारी घायल हो गए। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाफिजगंज इलाके में राजघाट के पास हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज के मोहल्ला काहरन निवासी दीपक कुमार टेंट व्यापारी हैं। वह नवाबगंज और पीलीभीत के बरातघरों में टेंट का कार्य करते हैं। रविवार रात दीपक कुमार अपनी कार में टेंट का सामान लेने बरेली गए थे। वहां से रात में करीब 12:30 बजे नवाबगंज लौट रहे थे। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर राजघाट के पास पहुंचने पर उनकी कार आगे चल रही ट्रॉली में जा घुसी।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
बताते हैं कि कार की स्पीड बहुत तेज थी। इससे टक्कर इतनी तेज हुई कि व्यापारी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दीपक कार के अंदर फंस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाला और शहर के एक निजी अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने लगी। इ परिजन उन्हें दोबारा बरेली उपचार को ले गए। व्यापार के भाई शानू ने बताया कि दीपक कुमार के सिर और सीने में चोट आई हैं।