/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/yu3GaZPXgtXUiQPPbrSN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भाजपा नेता हरीशंकर गंगवार के गुलजार मार्केट पर देर शाम बीडीए का बुल्डोजर चल गया। बीडीए ने एक साथ सात बुल्डोजर चलाकर पूरा मार्केट ध्वस्त कर दिया। इस मार्केट को बचाने के लिए भाजपा और संघ के भी तमाम नेताओं ने बीडीए में पैरवी की। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने सुबह बीडीए ऑफिस में जाकर धरना भी दिया। मगर, कोई भी दबाव काम में नहीं आया। मानचित्र स्वीकृत न होने की वजह से बीडीए ने इन दुकानों के ध्वस्तीकरण के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे।
भा.ज.पा. नेता हरीशंकर गंगवार ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग की
भाजपा नेता हरीशंकर गंगवार वर्ष 2024 में बरेली से पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वर्तमान सांसद छत्रपाल गंगवार के मुकाबले लोकसभा का टिकट मांग चुके हैं। वह भोजीपुरा में स्कूल भी चलाते हैं। भाजपा नेता के मुताबिक उन्होंने दो-ढाई साल पहले आईवीआरआई के सामने गुलजार मार्केट की पूरी बिल्डिंग साढ़े छह करोड़ रुपए में खरीदी थी। बीडीए से इस बिल्डिंग का नक्शा स्वीकृत कराने की भी पूरी कोशिश की।
बीडीए में बड़ी धनराशि जमा न करने पर गुलजार मार्केट की कंपाउंडिंग नहीं हो पाई
मगर, मानचित्र में कंपाउंडिंग की धनराशि तीन करोड़ रुपए जमा कराने को कहा गया। इतनी अधिक धनराशि जमा न करने की वजह से पुरानी मार्केट और उसमें बनी दुकानों की कंपाउंडिंग नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार भाजपा और संघ के बड़े नेताओं ने गुलजार मार्केट को ध्वस्त न करने के लिए बीडीए में पैरवी भी की। मगर, केंद्र और प्रदेश में अपनी सरकार होने के बावजूद एक भी नेता की नहीं चली। सूत्र बताते हैं कि बीडीए पर दवाब बनाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कुछ व्यापारी बीडीए वीसी माणिकनंदन ए से सुबह मिलने भी गए। इन व्यापारियों ने बीडीए वीसी से यह भी कहा कि वह तीस साल से गुलजार मार्केट की दुकानों में व्यापार कर रहे हैं।
बीडीए ने सात बुल्डोजर भेजकर गुलजार मार्केट को किया जमींदोज
मगर, किसी भी व्यापारी की कोई बात दमदार साबित नहीं हुई क्योंकि बीडीए से दुकान और गुलजार मार्केट की बिल्डिंग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन करने की भी कोशिश की। मगर, बीडीए वीसी ने पुलिस बुलाकर सब मामला वहां से रफा-दफा किया। उसके तुरंत बाद बीडीए ने गुलजार मार्केट में एक साथ सात बुल्डोजर भेजकर पूरी बिल्डिंग ध्वस्त करा दी। देर शाम तक गुलजार मार्केट के ध्वस्तीकरण का काम चल रहा था। पूरी मार्केट ध्वस्त होने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। मगर, बीडीए ने भाजपा नेता की मार्केट पूरी तरह से जमींदोज कर दी।
वर्जन
गुलजार मार्केट की दुकानों के मानचित्र बीडीए से स्वीकृत नहीं थे। सुबह कुछ व्यापारी इस सिलसिले में आए भी थे। इसमें बीडीए ने नियमानुसार कार्रवाई करके बिना मानचित्र वाली बिल्डिंग और दुकानें ध्वस्त की हैं।
माणिकनंदन ए, बीडीए उपाध्यक्ष बरेली
यह भी पढ़ें-दुकानों को ध्वस्त करने के नोटिस पर आपत्ति जताने गए व्यापारियों को बीडीए वीसी ने बाहर निकाला