/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/DOTb0SB89FGb1dfJWzbM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली विकास प्राधिकरण शहर के विकास पर 2832 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शुक्रवार को हुई बीडीए बोर्ड की बैठक में 2832 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। इस बजट से आवासीय, व्यावसायिक निर्माण और सड़कें के चौड़ीकरण का काम कराया जाएगा, इसके अलावा आधुनिक लाइब्रेरी और सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा। बीडीए की आय बढ़ाने के लिए विकास शुल्क, शमन शुल्क, भूखंड बिक्री और अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
बीडीए बोर्ड की बैठक मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बीडीए सभागार में हुई। बैठक में 2832 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। इसमें से 650 करोड़ रुपये रामगंगानगर आवासीय योजना पर खर्च किए जाएंगे, जिससे आधुनिक लाइब्रेरी और सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा। नए कामों पर 500 करोड़ और पुरानों पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
541 करोड़ रुपये ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टरों में विकास कार्यों और भू-अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे। करीब 300 करोड़ रुपये का इंतजाम प्राधिकरण अपने संसाधनों से करेगा। प्राधिकरण से सटे गांवों में आवागमन की सुविधाओं के विकास के लिए सौ करोड़ रुपये का इंतजाम अवस्थापना निधि में किया गया है। इन प्रस्तावों को सभी सदस्यों ने मंजूरी दी है। बीडीए को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 962 करोड़ रुपये और 2024-25 में फरवरी तक 1062 करोड़ की आय हुई है। बैठक में बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार,नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बोर्ड सदस्य पार्षद राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लॉजिस्टिक्स पार्क का होगा निर्माण, कई सड़कें होंगी चौड़ी
बीडीए बोर्ड बैठक में लॉजिस्टिक्स पार्क पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही वनखंडीनाथ चौराहे से चंदपुर बिचपुरी, अब्दुल्लापुर माफी, कचौली व अहलादपुर होते हुए बड़ा बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह सड़क आने वाले समय में चार लेन होगी।
पहले अवैध निर्माण गिराएं सपा विधायक फिर मानचित्र होगा पास
भोजीपुरा में इस्लाम साबिर अंसारी, सपा विधायक शहजिल इस्लाम और राहिल इस्लाम ने हाईवे फैसलिटी जोन में मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर ही प्लाईवुड इंडस्ट्री के लिए टीन शेड आदि का निर्माण कराया गया है। कंपाउंडिंग के लिए प्रस्ताव रखे जाने पर बोर्ड ने स्वीकृति नहीं दी। तय हुआ कि पहले विधायक अवैध निर्माण गिराएंगे, इसके बाद मानचित्र को स्वीकृति दी जाएगी। वहीं बड़ा बाईपास पर नवदिया कुर्मियान में होटल निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृति पर ढाबे का अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया।
बोर्ड की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- रामगंगानगर आवासीय योजना के आसपास के क्षेत्र में रामगंगा योजना लागू होने से जमीनों की कीमत बढ़ी है। बीडीए इस पर उन्नति प्रभार वसूल करेगा।
- भोजीपुरा क्षेत्र के मनेहरा, बिथरी क्षेत्र के कुआंटांडा, सदर क्षेत्र के नवदिया झादा, दभौरा खंजनपुर में पेट्रोल पंप फिलिंग स्टेशन के लिए अनापत्ति देने का निर्णय लिया गया।
- टियूलिया में भू-उपयोग बदल कर यूपीसीडा की ओर से स्वीकृत प्रस्ताव पर वेयरहाउस बनाने के लिए मंजूरी दी गई।
- बनखंडीनाथ चौराहे से चंदपुर बिचपुरी, अब्दुल्लामाफी कचौली व अहलादपुर होते हुए बड़ा बाईपास तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए किसानों से सहमति ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: पप्पू गिरधरी के भतीजों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, भेजे गए जेल