/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/gA5SeSzBCYfMEoz1I2TL.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस रिफिल सब्सिडी का वितरण लोकभवन सभागार लखनऊ से किया, जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक का वितरित किया। योजना के तहत होली और दीपावली पर निशुल्क गैस सिलिंडर रिफिल की सुविधा लाभार्थियों को प्रदान की गई। लाभार्थियों को केंद्र से 334.78 रुपये और राज्य सरकार से 508.14 रुपये की सब्सिडी अनुमन्य है। यह धनराशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंचेगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-आईजीआरएस पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण में न हो लापरवाही
जनवरी से मार्च के बीच रिफिल बुक कराने वालों को मिलेगा लाभ
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जिन्होंने जनवरी से मार्च 2025 के बीच रिफिल बुक कराई है उनके बैंक खातों में 508.14 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। योजना के तहत बरेली में कुल 416980 उज्ज्वला लाभार्थी हैं। इनमें से 175132 लाभार्थियों ने जनवरी से मार्च के बीच रिफिल बुक कराई है। इस पर प्रति लाभार्थी के खाते में 508.14 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी, जोकि लगभग 8,89,91,574 रुपये होगी।