/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/9qWcPqk9z9itvvEw2vQV.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्री त्रिवटी नाथ मंदिर में गुरुवार सुबह कलश यात्रा के बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आचार्य विमल कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर चल रहीं थी। पुरुष वर्ग अपने हाथों में सनातन पताका लेकर चल रहे थे।
इसे भी पढ़ें-हरदोई स्ट्राइकर्स और आईके कलेक्शन ने अपने नाम करी जीत
कलश यात्रा ने प्रेमनगर की गलियों में भरा आस्था का रंग
कलश यात्रा ने प्रेमनगर क्षेत्र के कई रास्तों से होकर कथा स्थल पहुंची। सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंत्रोच्चारण से किया गया। कथा के मुख्य यजमान कुलदीप खन्ना एवं अनिल दीक्षित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर ऋचा दीक्षित, नागेश मिश्रा विवेक मिश्रा प्रियांशु संगधार बंशीधर पांडे सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-Tulsi Math के पीठाधीश्वर नीरज नयन दास ने छात्रों को दिया आशीर्वाद
श्रीमद भागवत का विश्राम 26 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा।
कथा में धर्म के द्वारा ज्ञान का बीज बोने की पहल की जा रही है। कथा के श्रवण हम पापियों से अपनी रक्षा कर सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि कथा के माध्यम से प्यार, समर्पण, आत्मविश्वास, आत्मरक्षा समझेंगे। साथ ही साथ मानसिक , शारीरिक, सामाजिक व आध्यात्मिक तरीके से स्वस्थ व जागरूक कैसे बने। कथा की मुख्य यजमान डॉ ऋचा दीक्षित कहा कि बरेली की देवियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी बेटियों को लेकर पहुंचे।