/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/oA0OC0z2z2FKmktEH9rd.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के तीसरे दिन गुरुवार को ग्रुप सी में हरदोई स्ट्राइकर्स और ओएसिस क्रिकेट एकेडमी बरेली के बीच और ग्रुप ए में आईके कलेक्शन बरेली और गज ग्रीन्स बरेली के बीच मैच खेल गया।
बारिश के कारण अंपायरों ने घटाए ओवर, 20 की जगह 17-17 ओवर का मुकाबला
बार बार बारिश के बाधा डालने की वजह से अंपायरों ने दोनों मैच को 20 के स्थान पर 17-17 ओवर का निर्धारित किया। इसमें हरदोई स्ट्राइकर्स ने ओएसिस क्रिकेट अकेडमी को एक रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। जबकि एकतरफा मैच में आईके कलेक्शन ने गज ग्रीन बरेली को 8 विकेट से हराया। पहले मैच में सिर्फ दो ओवर में 5 विकेट लेने वाले हरदोई के गेंदबाज विशाल राज को और दूसरे मैच में तीन विकेट लेने वाले आईके कलेक्शन के गेंदबाज पर्व सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें-Tulsi Math के पीठाधीश्वर नीरज नयन दास ने छात्रों को दिया आशीर्वाद
पहले ही ओवर में राहुल कुमार ने शेखर राणा को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को बारिश से प्रभावित होने के चलते दोनों मैचों में व्यवधान पड़ा। इससे कुछ देर से शुरू हुए टूर्नामेंट के पांचवें मैच में ओएसिस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर हरदोई स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले ही ओवर में राहुल कुमार ने शेखर राणा को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम ओएसिस को पहली सफलता दिलाई।
इसे भी पढ़ें-सपा ने 2027 में सरकार बनाने के लिए हरुनगला में लगाई PDA Panchayat
हरदोई स्ट्राइकर्स ने संघर्ष कर बनाए 145 रन
हालांकि इसके बाद भी हरदोई स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें प्रवीण (17 रन, 18 गेंद, 1 चौका), अरमान (45 रन, 32 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के), संगम सिंह (20 रन, 19 गेंद, 3 चौके), विशाल (16 रन, 9 गेंद, 2 छक्के) और तन्मय (16 रन, 4 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जवाब में ओएसिस क्रिकेट एकेडमी ने संभल कर खेलना शुरू किया और चार विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 142 रन बना लिए। लेकिन इसी बीच जीत की ओर बढ़ रही ओएसिस के बल्लेबाज हर्षित को अंकुश ने 14.5 वें ओवर में बोल्ड कर दिया।
इसे भी पढ़ें-"गुरु कृपा से ही भगवत प्राप्ति संभव: Acharya Shyam Bihari
तीन ओवर में 4 रन की जरूरत, फिर भी हारी ओएसिस
अब तीन ओवर में ओएसिस को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और उसके पांच खिलाड़ी बाकी थे। लेकिन यहां भी उसका खेल विशाल राज ने बिगाड़ दिया। जिन्होंने अगले ओवर में चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और ओएसिस के हाथ से मैच खींच जीत अपनी टीम के नाम कर दी। ओएसिस के 6 खिलाड़ी जीत के लिए चार रन नहीं बना सके और पूरी टीम 144 रन पर पैवेलियन लौट गई। सिर्फ 2 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लेने वाले विशाल राज को मैन आफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें-यूनियन की मान्यता और नई भर्ती की मांग को लेकर बीमा कर्मियों का धरना प्रदर्शन और हड़ताल
लक्ष्य शर्मा और सार्थक शर्मा की दमदार पारियां
टूर्नामेंट का छठा मैच ग्रुप ए की आईके कलेक्शन बरेली और गज ग्रीन्स बरेली के बीच दोपहर में शुरू हुआ। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गज ग्रीन बरेली ने 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। इसमें लक्ष्य शर्मा (27 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), तरुण सिंह (11 रन, 15 गेंद, 1 चौका), अर्पित गुप्ता (15 रन, 12 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), अक्षत नामदेव (13 रन, 16 गेंद, 1 चौका) और सार्थक शर्मा (33 रन, 16 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें-सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस: समस्याओं का समाधान बना प्राथमिकता
आईके कलेक्शन की तूफानी जीत, 8 विकेट से किया मुकाबला अपने नाम
जवाब में आईके कलेक्शन ने तेजी से खेलना शुरू किया और 11.1 ओवर में 121 रन बना 8 विकेट से जीत हासिल की। हिटर (35 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), आर्यन (63 रन, 41 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गज ग्रीन के 3 खिलाड़ियों को आउट करने वाले आईके कलेक्शन के गेंदबाज पर्व सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में कल
21 फरवरी 2025
सातवां मैच सुबह 9 बजेः हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली (ग्रुप बी)
आठवां मैच दोपहर 12.30 बजेः ठेकेदार इलेवन बरेली बनाम राजश्री क्लब बरेली (ग्रुप डी)