/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/qjRO9R6CUxiNTOChmS3f.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम के नाम प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपा। इसमें आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा, गन्ना बकाया भुगतान, बिजली आपूर्ति सुचारू करने, सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं की सही तरीके से खरीद करने समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने कहा कि फरीदपुर साधन सहकारी समिति पर 100 किसानों के नाम पर दलालों ने फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया। बैंक कर्मी इसमें साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों की दलालों से सांठगांठ है। जब उनकी तरफ से पूरे मामले की जांच की मांग की गई तो साधन सहकारी समिति की तरफ से 8000 रुपये की रसीद मांगी गई। अन्य वक्ताओं ने कहा कि आवारा पशुओं ने खेत में गेहूं, गन्ना समेत अन्य फसलों को चौपट कर दिया है। किसान परेशान हैं।
फसलों की सुरक्षा और गन्ना भुगतान पर भाकियू का प्रशासन से दो टूक सवाल
प्रशासन को आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। बहेड़ी और फरीदपुर के अलावा मीरगंज चीनी मिलों से गन्ना के बकाया भुगतान पर भी जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिलें किसानों का गन्ना बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। प्रशासन चीनी मिल प्रशासन पर किसानों के बकाया भुगतान जल्द कराने का दबाव बनाए। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के आमिर रजा, हाजी मोहम्मद इकबाल, कासिफ रजा, राजेंद्र सिंह, सुनील यादव समेत तमाम पदाधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें-मौर्य साम्राज्य के संस्थापक सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के शौर्य को नमन, हलवा बांटा