/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/D2XngkRxXWbdY7TjgGBL.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली साहब के आह्वान पर आज बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बयान में इस हमले को पाकिस्तान की साजिश बताया और कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म या मजहब नहीं होता। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए कहा कि भारत को उससे कभी भी अच्छाई की उम्मीद नहीं करनी चाहिए और उसने हमेशा भारत को धोखा दिया है।
पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग
भारत जोड़ो पार्टी ने इस दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई और भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए जिसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें। पार्टी ने घटना की गंभीरता से जांच करने, कश्मीर में पर्यटक स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, मृतक परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी देने और घायलों का निजी अस्पतालों में उचित उपचार कराने की भी मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी मृतकों को शहीद का दर्जा दिया।
बरेली में भारत जोड़ो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान व आतंकवादियों के प्रतीकात्मक पुतले जलाए। कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से मोमबत्ती जलाकर मृतकों को याद किया।
प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं की प्रमुख भागीदारी
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली, राष्ट्रीय एडवाइजर धर्मगुरु भिक्षु बौद्ध मित्र, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद अली शाह, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, प्रदेश सचिव मौलाना शफात अली, प्रदेश सचिव रोहित रॉबर्ट, जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल सागर, जिला उपाध्यक्ष हनीफ इदरीसी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार राठौर, जिला सचिव अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप विधानसभा अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू इश्तियाक, बदायूं प्रभारी नायाब अली, बन्ने अल्वी, कार्यालय अध्यक्ष कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, महानगर उपाध्यक्ष बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद वार्ड अध्यक्ष जोगी नवादा, फरजान खान, नदीम अली, बंटी अली, बब्बू भाई, निसार अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-दुकानों को ध्वस्त करने के नोटिस पर आपत्ति जताने गए व्यापारियों को बीडीए वीसी ने बाहर निकाला